खिडकी की जाली काटकर लैपटॉप व सामान चोरी

0
307

देहरादून। चोरों ने मकान की खिडकी की जाली काटकर वहां से लैपटॉप व सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे कालोनी निवासी रोशनलाल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 1 सितम्बर को अपने पुत्र भारत रोहेला जो कि रेलवे मे चौकीदारी के पद पर है को लेकर उसका ऑपरेशन कराने दिल्ली गया था और ऑपरेशन न होने के बाद जब वह 8 सितम्बर को रात्री 10.बजे वापस आया तो देखा जब दरवाजा खोला तो अन्दर दिखा कि खिडकी की जाली तोडकर किसी चोर द्वारा कमरे के अन्दर से मेरे बेटे का लैपटॉप काले रंग को जो काले रंग के बैग में रखा था और उसके बेटे का भारत रोहेला का आधार कार्ड व गढवाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर गढवाल उत्तराखण्ड का एडमिट कार्ड व एक जोडी चॉदी पांजेब चोरी कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here