नई दिल्ली । आतंकी ओसामा बिन लादेन के बेटे उमर बिन लादेन को फ्रांस छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही, दोबारा फ्रांस में उसके एंट्री पर भी बैन लगा दी गई है। फ्रांस के मंत्री ब्रूनो रिटेलो ने मंगलवार को कहा कि फ्रांसीसी अधिकारियों ने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन के बेटे उमर बिन लादेन को सोशल मीडिया पर आतंकवाद की वकालत करने वाले पोस्ट के कारण देश से बाहर निकाल दिया है। 43 साल के उमर बिन लादेन का जन्म सऊदी अरब में हुआ था और 19 साल की उम्र में अपने पिता से दूर होने से पहले वो सूडान और अफगानिस्तान में भी रह चुका है। बाद में वो 2016 में फ्रांस के नॉरमैंडी में बस गया, जहां उसने एक पेंटर के रूप में अपना करियर बनाया। रिटेलो ने कहा कि मैं आज अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के सबसे बड़े बेटे उमर बिन लादेन पर प्रशासनिक प्रतिबंध लगा रहा हूं। उमर बिन लादेन कई वर्षों से ब्रिटिश नागरिक के रूप में ओर्ने में रह रहा था। उसने 2023 में अपने सोशल नेटवर्क पर ऐसी टिप्पणियां पोस्ट कीं जो आतंकवाद की वकालत करने वाली थी। जानकारी के मुताबिक, रिटेल्यू ने उमर बिन लादेन के फ्रांस में फिर से प्रवेश करने से रोकने वाले प्रतिबंध पर भी हस्ताक्षर किए। उमर बिन लादेन ने 2007 में मीडिया का ध्यान उस वक्त खींचा था, जब उसने ब्रिटिश नागरिक जेन फेलिक्स-ब्राउन से शादी की, जिसने बाद में मुस्लिम नाम ज़ैना मोहम्मद अपना लिया।