हरिद्वार। समुदाय विशेष के युवक द्वारा एक नाबालिग युवती के अपहरण के मामले का चंद घंटो में ही खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से अपहरत की गयी नाबालिग भी बरामद की गयी है। जानकारी के अनुसार बीती 6 नवम्बर को पथरी निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना पथरी में तहरीर देकर बताया गया था कि मेरी नाबालिग लड़की को नदीम पुत्र मगंता निवासी मुस्तफाबाद थाना पथरी द्वारा भगा ले जाया गया है। मामला दो संप्रदायों से सम्बन्धित होने के कारण पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर अपहरणकर्ता की तलाश शुरू कर दी गयी। जिसे एक सूचना के बाद देर रात ग्राम धनपुरा से गिरफ्तार कर अपहर्ता को बरामद कर लिया गया है।