महाराष्ट्र के हीरा व्यापारी की पेशकश
देहरादून। महाराष्ट्र के एक हीरा व्यापारी ने केदारनाथ धाम के गर्भ गृह को सोने से मढ़ने की पेशकश की है।
हीरा व्यापारी द्वारा केदारनाथ मंदिर के अंदरूनी हिस्से में लगी चांदी की प्लेटों को हटाकर सोने की चादर से मढ़ने की पेशकश की है। व्यापारी के अनुमान के अनुसार इस पूरे काम में 200 किलो सोना लगेगा जिसकी कीमत 100 करोड़ आंकी गई है। हीरा व्यापारी की इस पेशकश को अगर स्वीकार कर लिया जाता है तो काशी विश्वनाथ की तरह बाबा केदार के गर्भ गृह की आभा भी आने वाले समय में स्वर्णिम दिखाई देगी।