मां—बाप रहें सतर्क, बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेवारी खुद उठाए
नोएडा/देहरादून। अपनी मासूम बच्चियों को दरिंदों से बचाना है तो सावधान रहें और उनकी सुरक्षा का जिम्मा खुद उठाएं क्योंकि उनके साथ अपने घर से लेकर स्कूल तक कहीं भी दरिंदगी हो सकती है। वह घर, रिश्तेदारी, स्कूल व पड़ोस से लेकर स्कूल वैन व बसों तक में सुरक्षित नहीं है।
नोएडा के सेक्टर 37 में एक निजी स्कूल में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ शौचालय में हुई डिजिटल रेप की वारदात समाज को सतर्क करने वाली है। जानकारी के अनुसार घटना बीते 7 सितंबर की है जब यह बच्ची अपने स्कूल गई थी। स्कूल से घर लौटने पर बच्ची ने अपने पूरे शरीर में खुजली होने की शिकायत अपनी मां से की तो मां ने उसके शरीर पर टेलकम पाउडर पोत दिया। इस दौरान मां को बच्ची के शरीर पर कुछ जख्म के निशान दिखे तो वह उसे निकट के डॉक्टर के पास लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर द्वारा बच्ची से की गई बातचीत में पता चला कि स्कूल के वॉशरूम में किसी ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। बच्ची की शिकायत पर मां सेक्टर 29 के थाने पहुंची और बच्ची के साथ डिजिटल रेप का केस दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही जांच कर आरोपी तक पहुंचेगी। स्कूल के सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है।
समाज में आप के आस पास ऐसा कोई मानसिक विकृति का शिकार व्यक्ति हो सकता है इसलिए ऐसी घटनाएं समाज को सतर्क करती हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपनी मासूम बच्चियों की सुरक्षा को लेकर खुद उपाय करें। अभी पीछे स्कूल वैन और बस कंडक्टरों के द्वारा भी मासूम बच्चियों से छेड़छाड़ के कई मामले सामने आए थे। वह चाहे स्कूल वैन के ड्राइवर कंडक्टर होंं या फिर पास के अंकल या आपके घर में आने जाने वाले रिश्तेदार व मित्र किसी पर भी आप विश्वास नहीं कर सकते हैं। अपने मासूम बच्चों को उनके पास अकेला कदापि नहीं छोड़े। वही अपने बच्चों को बेड और गुड टच के बारे में भी बताएं। अगर उनके किसी भी अंग के साथ कोई छेड़े तो वह चिल्लाए उसका विरोध करें और हर छोटी सी छोटी बात मां को बताएं। क्योंकि सतर्कता में ही आपके बच्चों की सुरक्षा है।