काबुल में दो स्कूलों में विस्फोट, 6 लोगों की मौत !

0
561

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी में मंगलवार को दो विस्फोट हुए और स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों के घायल होने की खबर है। पहला धमाका पश्चिमी काबुल में मुमताज स्कूल के पास और दूसरा अब्दुल रहीम शाहिद स्कूल के सामने हुआ। ये धमाका उस वक्त हुआ जब स्कूली बच्चे अपनी क्लास के लिए जा रहे थे। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के पास विस्फोट की पुष्टि की है। मंत्रालय ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा। स्थानीय अफगानिस्तान समाचार को कवर करने वाले एक पत्रकार ने ट्विटर पर लिखा, “एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल के दश्त बारची में एक स्कूल पर हमला किया, जो मुख्य रूप से शिया बाहुल है। विस्फोट अब्दुल रहीम शाहिद स्कूल के मुख्य एग्जिट गेट में हुआ जहां छात्रों की भीड़ थी, एक शिक्षक ने जो आश्चर्यजनक रूप से हमले से बच गया उसने मुझे बताया कि कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।’ काबुल पुलिस का कहना है कि विस्फोट अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए और हमारे शिया भाइयों को निशाना बनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here