जो एक्टर्स 100 करोड़ रुपए प्रति फिल्म फीस लेते हैं वही फिल्म को नुकसान पहुंचाते हैं: नवाजुद्दीन

0
336

मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मानें तो फिल्मों को नुकसान उन एक्टर्स की वजह से होता है, जो 100 करोड़ रुपए प्रति फिल्म फीस लेते हैं। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू क दौरान यह दावा किया। दरअसल, नवाज़ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस को लेकर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यह भी साफ़ किया कि एक्टर्स को बॉक्स ऑफिस के नंबर्स की परवाह नहीं करनी चाहिए, बल्कि उन्हें सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहिए। नवाजुद्दीन ने एक बातचीत में कहा, “बॉक्स ऑफिस के नंबर्स को देखना प्रोड्यूसर्स का काम है। एक एक्टर को टिकट बिक्री की चिंता नहीं करनी चाहिए। मैं इसे कला में भ्रष्टाचार के रूप में देखता हूं। एक एक्टर को बॉक्स ऑफिस के बारे में बात क्यों करनी चाहिए? जो एक्टर्स 100 करोड़ रुपए प्रति फिल्म चार्ज करते हैं, वही फिल्म को नुकसान पहुंचाते हैं। एक छोटे या मझोले बजट की फिल्म कभी फेल नहीं होती। हर बार जब किसी फिल्म का बजट लिमिट से ऊपर चला जाता है, तो वह फ्लॉप हो जाती है। एक्टर, डायरेक्टर, स्टोरीटेलर फ्लॉप नहीं होते। फिल्म का बजट इसे हिट या फ्लॉप बनाता है। जब नवाज़ से पूछा गया कि सिनेमा के लिए बड़ा बजट जरूरी है या बड़ा आइडिया तो उन्होंने कहा, “यह ऐतिहासिक तथ्य है कि पैसा हमेशा अच्छे आइडिया और जूनून के पीछे भागता है।मेरे पास एक ट्रिलियन डॉलर हो सकते हैं। लेकिन अगर मुझमें एक आइडिया सोचने की क्षमता नहीं है तो जाहिरतौर पर मेरे पॉकेट से एक ट्रिलियन डॉलर कम हो जाएंगे। फिल्म इंडस्ट्री के नजरिये से देखें तो यदि एक इंसान के पास अच्छी स्क्रिप्ट है तो प्रोड्यूसर उसके पीछे असीमित धन लेकर भागेंगे, ताकि उन्हें वह स्क्रिप्ट मिल जाए। हमें बेहतरीन दिमाग वाले और ऐसे इंसान पर भरोसा करना चाहिए, जो अच्छे विचार दे सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here