कार से उड़ाए लाखों के जेवरात व नकदी, जांच में जुटी पुलिस

0
177

हरिद्वार। शादी समारोह में शामिल होने आये एक व्यक्ति की कार का शीशा तोड़ चोरों ने लाखों की नगदी व जेवरात चोरी कर लिये है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मच्छी मोहल्ला चौक पर स्थित अतुल जैन नामक व्यक्ति की आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर की दुकान है। बताया जा रहा है कि बीते दिन अतुल जैन की बेटी की शादी बीटी गंज स्थित जैन धर्मशाला में हो रही थी। वहीं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से प्रणव जैन नामक शख्स शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। प्रणव ने अपनी कार गंगनहर किनारे बिजली घर नंबर 6 के सामने खड़ी की थी। जिसके बाद रात्रि में करीब 10.30 बजे वह अपना एक बैग कार से लेने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है। वहीं शीशा टूटा हुआ देखकर उनके होश उड़ गए, उन्होंने देखा कि कार में रखी 30 हजार रुपए की नकदी और करीब पांच लाख के जेवरात गायब हैं.
इसके बाद उन्होंने 112 पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल शुरू की। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी, पुलिस मौके पर गई थी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here