डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक गिरफ्तार

0
268


नई दिल्ली। असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल के अधीक्षक पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। असल में सेंट्रल जेल में बड़ी लापरवाही की बात सामने आई थी। इस जेल में ही कट्टरपंथी संगठन ‘वारिस पंजाब डे’ से जुड़े सदस्य रखे गए हैं और उनके पास से स्मार्टफोन सहित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मिले थे। पुलिस ने जांच के बाद इन गैजेट्स को जब्त कर लिया है और जेल अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है। बता दें कि असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह भी बंद है। एक अधिकारी ने बताया कि जेल अधिकारी को इस लापरवाही और ढिलाई के लिए शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया और फिलहाल वह डिब्रूगढ़ सदर पुलिस स्टेशन में हैं। उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी पिछले महीने जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत बंद किए गए कैदियों के सेल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पाए जाने और उन्हें जब्त किए जाने को लेकर की गई है। खालिस्तानी समर्थक कैदियों के कब्जे से जब्त किए गए गैजेट्स में एक सिम कार्ड के साथ एक स्मार्टफोन, एक कीपैड फोन, कीबोर्ड के साथ एक टीवी रिमोट, एक स्पाई-कैमरा पेन, पेन-ड्राइव, एक ब्लूटूथ हेडफोन और शामिल थे। पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया था, “डिब्रूगढ़ जेल, असम में एनएसए बंदियों को रखा गया है। इस सेल में होने वाली ऐसी अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर, एनएसए ब्लॉक के सार्वजनिक क्षेत्र में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, ऐसी घटनाएं फिर से न हों, इसके लिए कानूनी कार्रवाई और कदम उठाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here