आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे दो गिरफ्तार, लाखों की नगदी बरामद

0
592

देहरादून। तीर्थनगरी ऋषिकेश में आनलाइन आईपीएल मैचों में सट्टा खिलवा रहे दो सटोरियों को एसटीएफ ने देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से एसटीएफ ने लाखों की नगदी, आठ मोबाइल फोन, वाईफाई, लैपटाप व एक टैब भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम एसटीएफ को सूचना मिली कि ऋषिकेश स्थित भल्ला फार्म हाउस के समीप कुछ लोग मुंबई इंडियन एंव केकेआर टीम के बीच चल रहे आईपीएल मैच में आनलाइन सट्टा खिलवा रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ टीम ने तत्काल बताये गये स्थान पर छापेमारी करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिये गये दोनो व्यक्ति अपने मोबाइल फोन और आईपैड पर डाउनलोड किए गए मैजिक ऐप में लाइव मैच देख कर ऑनलाइन सटृा खिलवा रहे थे। जिनके कब्जे से एसटीएफ टीम ने 8 मोबाइल फोन, एक वाईफाई, एक लैपटॉप, एक टैब और 4,62,000 की नगद धनराशि भी बरामद की है। एसटीएफ द्वारा की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम वरूण तनेजा पुत्र हरबंस लाल तनेजा निवासी गली नंबर 3 भल्ला फार्म ऋषिकेश व अमित मखीजा पुत्र चुन्नीलाल मखीजा निवासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद, हरियाणा हाल भरत बिहार ऋषिकेश बताया। एसटीएफ ने उन्हे सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here