11 किलो चरस के साथ अंतर्राज्जीय नशा तस्कर गिरफ्तार

0
290

चम्पावत। नशा तस्करी में लिप्त एक अंर्तराज्जीय नशा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से 11 किलो 200 ग्राम चरस व तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गयी है। मामले में दो अन्य लोग फरार है जिनकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना रीठा मण्डी पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की बड़े खेप सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को चौकी बुड़म क्षेत्र में एक संदिग्ध बाइक आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रोका तो उसमें सवार साहिल नेहरा पुत्र शमशेर सिंह निवासी 624 निन्दाना, थाना महम, जिला रोहतक, हरियाणा के कब्जे से 11.200 किलोग्राम चरस बरामद हुई। हालांकि इस दौरान एक अन्य बाइक सवार दो लोग भागने मेे सफल हुए जिनकी तलाश जारी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हम तीनों द्वारा हरियाणा से देवीधूरा आकर देवीधूरा निवासी 1 युवक से यह चरस खरीदी। देवीधूरा निवासी युवक द्वारा यह चरस स्थानीय क्षेत्र के लोगों से कम दामों में खरीदकर ऊँचे दामों मे बेची जाती है। हमारे द्वारा पूर्व में भी तथा आज भी यह चरस उक्त व्यक्ति से खरीदी गयी। जिसे हम लोग हरियाणा ले जाकर और ऊँचे दामों में बेचते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here