प्रशिक्षण कार्यशाला में सॉफ्ट स्किल्स की दी जानकारी

0
321

नरेन्द्रनगर। धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविघालय, नरेन्द्रनगर में उच्च शिक्षा एवं महिन्द्रा नान्दी फाउंडेशन के सौजन्य से कौशल विकास आधारित कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ।
प्राचार्य प्रो0 राजेश उभान ने बताया कि 13 फरवरी 2023 से संचालित प्रशिक्षण में अध्ययन फाइनल ईयर में अध्ययनरत् छात्राओं ने भाग लिया जिसमें साक्षात्कार, व्यावसायिक कौशल, रोल प्ले, कम्पयूटर साक्षरता, जोखिम प्रबन्धन, प्रोर्टफोलियो प्रेजेन्टेशन एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्राओं द्वारा प्रस्तुतिकरण देकर कोशल विकास से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय महर ने कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि छात्राओं को जीवन में बेहतरी एवं बदलाव के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम अति आवश्यक हैं। सॉफ्ट स्किल्स वर्तमान युग की जरूर हैं जिससे कि पब्लिक एवं प्राईवेट सेक्टर में रोजगार प्राप्ति हेतु उचित मंच प्रदान किया जा सके। डॉ. महर ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्राओं के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास है। महाविघालय प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं हेतु भी कार्यक्रम आयोजित करायेगा।
कार्यक्रम ट्रेनर रेनू शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण विशेष रूप से महिन्द्रा नांदी फाउंडेशन द्वारा छात्राओं के सृजनात्मक विकास एवं जीवन कौशल में वृद्वि हेतु तैयार किया गया है। क्रिटिकल थिंकिंग, जॉब स्किल्स, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, प्रोफेशनलिज्म, प्रभावी संप्रेषण, समस्या समाधान, साक्षात्कार की तैयारियों जैसे विषयों पर प्रयोगात्मक प्रशिक्षण देकर छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया।
छायांकन विशाल त्यागी द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिशुपाल सिंह, गणेश चन्द्र पाण्डे, अजय, दीक्षा, अमीशा, रवनीत सहित अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here