लेह एयरपोर्ट पर फंसा भारतीय वायु सेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान

0
264


लेह। लेह एयरपोर्ट पर मंगलवार को भारतीय वायु सेना के मालवाहक विमान सी-17 ग्लोबमास्टर में खराबी आने की वजह से यात्री विमानों का संचालन बंद कर दिया गया है। ग्लोबमास्टर के रनवे पर फंसे होने की वजह से दूसरे विमान न तो लैंड कर पा रहे हैं और न ही उड़ान भर पा रहे हैं। लेह के लिए इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और विस्तारा जैसी घरेलू एयरलाइंस हर दिन करीब 11 उड़ाने संचालित करती हैं।
बताया जा रहा है कि सी-17 ग्लोबमास्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद रनवे को बंद कर पड़ा है। वायु सेना का यह विमान मंगलवार सुबह नियमित रखरखाव के लिए लेह एयरपोर्ट पर लैंड किया। लैंड करने के बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई जिसकी वजह से रनवे अवरूद्ध हो गया।
घटना से जुड़े अधिकारियों ने बताया है कि ग्लोबमास्टर में आई तकनीकी समस्या गंभीर नहीं है और इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा और कल से एयरपोर्ट पर यात्री विमानों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी। बता दें कि भारत ने इस भारी-भरकम मालवाहक विमान को अमेरिका से खरीदा है। वायु सेना के बेड़े में इस तरह के और भी विमान मौजूद हैं। विमानन कंपनी विस्तारा ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि आज लेह से दिल्ली पहुंचने वाली फ्लाइट के कल सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि रनवे प्रतिबंधित होने की वजह से इस तरह की दिक्कत हुई है।
एयर इंडिया जो कि लेह के लिए रोजाना दो उड़ाने संचालित करती हैं, उनमें से एक को श्रीनकर के लिए डायवर्ट कर दिया है। वहीं, दूसरी उड़ान को रद्द कर दिया गया है। स्पाइस जेट ने भी लेह के लिए अपनी तीन उड़ानों में से दो को रद्द कर दिया है जबकि इंडिगो को अपनी सभी की सभी उड़ाने रद्द करनी पड़ी हैं। लेह एयरोपर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि आज के लिए सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। रनवे पर संचालन शुरू होते ही एयरलाइंस कंपनियों को इस बारे में सूचना दे दी जाएगी। वहीं, भारतीय वायु सेना की टेक्निकल टीम विमान को ठीक करने में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here