पति ने की पत्नी की गला काटकर हत्या

0
339

उधमसिंहनगर। अवैध सम्बन्धों के शक के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर फरार पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज काशीपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी गयी है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा कि सुनीता देवी नाम की महिला खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। मौके पर उपस्थित उसके पुत्र द्वारा बताया गया कि उसके सौतेले पिता भगवानदास यादव द्वारा चाकू मारकर मां की हत्या की गई है। बेटे ने बताया कि उसके पहले पिता की 8 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है, उसके बाद मां ने भगवान दास से कोर्ट मैरिज की थी। घटना में महिला के बेटे सन्नी द्वारा कोतवाली काशीपुर में भगवानदास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। जिसे पुलिस ने देर रात कलश मंडप जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतका सुनीता देवी उसकी दूसरी पत्नी थी। उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो गई थी और वह जल संस्थान में फिटर के पद पर था। उसे पत्नी पर शक था कि वह उसके अलावा अन्य लोगों के संपर्क में रहती है, केवल मेरी संपत्ति पर लालच रखती है। क्योंकि मुझे रिटायरमेंट पर अच्छा खासा पैसा मिला था और मैंने काफी संपत्ति जुटा ली थी। आरोपी ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी छोटी—छोटी बातों को लेकर आए दिन झगड़ा करती रहती थी और ताने मारती थी। बीते दिन कहासुनी में उसने सब्जी काट रही पत्नी की चाकू छीनकर हत्या कर दी। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here