पैरोल पर छूटे हिस्ट्रीशीटर ने की पत्नी की हत्या, फरार

0
475

उधमसिंहनगर। उत्तराखंड—उत्तर प्रदेश रुद्रपुर सीमा से लगे डिबडिबा गांव में पैरोल पर छूट कर आये एक हिस्ट्रीशीटर ने अपनी पत्नी को गोली मार दी। हत्या के बाद से ही आरोपी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार आरोपी जयदीप सिंह विर्क शातिर अपराधी है जो हाल ही में एक मुकदमे में पैरोल पर जेल से छूटकर आया था। बताया जा रहा है कि वह रात को नशे में था, और इस बीच उसका अपनी पत्नी मनदीप से विवाद हो गया। विवाद से गुस्साए जयदीप ने तमंचे से मनदीप को लगातार तीन गोलियां मारी। जो एक सिर में लगी, दूसरी पांव में और तीसरी पेट में लगी। जिससे मनदीप की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या के बाद आरोपी जयदीप फरार हो चुका था। वही पता चला है कि जयदीप पूर्व में ग्राम प्रधान हरपाल की हत्या में भी शामिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here