देहरादून। हरिद्वार रोशनाबाद शराब के ठेके से 52 पेटी शराब बगैर होलोग्राम लगी पकडे जाने पर जिला आबकारी अधिकारी को 72 घंटे का समय जवाब देने व आबकारी इंस्पेक्टर को पद से हटाया।
आज यहां आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके निर्देश पर 19 नवम्बर को दून से एक टीम हरिद्वार के सभी शराब के ठेको में निरीक्षण किया गया जांच मे अनियमितता पायी गयी एवं रोशनाबाद अंग्रेजी शराब की दुकान पर 52 पेटी बगैर होलोग्राम लगी हुई बरामद की गयी। उक्त प्रकरण में शिथिलता पाए जाने पर जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार को 72 घंटे के अन्दर जवाब देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र हरिद्वार संजय सिंह रावत को उक्त प्रकरण में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव उनको पद से हटाया गया।