नई दिल्ली। इजराइल से अगवा की गई जर्मन टैटू कलाकार शानी लाउक की मौत हो गई है, 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला करने के दौरान हमास आतंकियों ने उसका अपहरण कर लिया था। इसके बाद उसके कपड़ों को तितर-बितर कर उसकी परेड निकाली थी। अब इजराइल ने उसकी मौत की पुष्टि की है। जर्मन टैटू कलाकार शानी लाउक इजराइल में ट्राइब ऑफ सुपरनोवा संगीत समारोह में मौजूद थीं, 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों ने इस कार्यक्रम पर हमला किया था। इसी हमले में आतंकियों ने शनि लौक का अपहरण कर लिया था। इसके बाद वायरल वीडियों में गाजा में हथियारबंद आतंकियों से भरे पिकअप में पीछे बेहोशी की हालत में लेटे हुए एक युवती नजर आई थी। उसके टैटू और रंगे हुए बालों के आधार पर उनकी मां रिकार्डा ने उनकी पहचान की थी। शानी लाउक की मां रिकार्डा ने एक जर्मन न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि दुर्भाग्य से हमें कल ये खबर मिली कि मेरी बेटी अब जीवित नहीं है। अब लाउक को मृत घोषित कर दिया है, टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक जर्मन लड़की का शव गाजा को अभी वापस नहीं किया गया। इससे पहले जर्मन लड़की के चचेरे भाई टोमासिना बेनट्राब लुक ने शानी लाउक के जीवित वापसी की उम्मीद जताई थी। जर्मन टैटू कलाकार की मौत पर इजराइल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा कि शनि को एक संगीत समारोह से आतंकियों ने अगवा कर लिया था। इसके बाद उन्हें गाजा के चारों ओर प्रताड़ित किया और घुमाया। यह बहुत ही भयावह है। हमारे दिल टूट गए हैं, यह बहुत ही भयानक है।