देहरादून। उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार रहे और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे केदार सिंह फोनिया का निधन हो गया है। केदार सिंह फोनिया उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेता थे और केदारघाटी में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती थी। वो बद्रीनाथ सीट से विधायक बन कर आते रहें हैं। अविभाजित यूपी में वो कल्याण सिंह की सरकार में पर्यटन मंत्री रहे। केदार सिंह फोनिया ने औली को पर्यटन के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उत्तराखंड के तीर्थ एवं मंदिर उनकी पुस्तक उत्तराखंड के पर्यटन के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण है। देहरादून नेहरू कालोनी में उनका आवास है। स्वर्गीय फोनिया बहुत इमानदार और स्वच्छ छवि के नेता थे।
केदार सिंह फोनिया के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंड्डी भूषण ने गहरा शोक व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति, शोकाकुल परिवार तथा समर्थकों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने शोक संदेश में कहा है कि पार्टी संगठन एवं राज्य के विकास में केदार सिंह फोनिया जी का योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा| वे एक समर्पित जन नेता के तौर पर सदेव याद किए जायेंगे।