मुंबई । मुंबई पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग के पांच लोगों को रंगदारी के एक मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें कि दाऊद के करीबी सहयोगी सलीम फ्रूट और रिजाय भाटी की गिरफ्तारी के बाद ये कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए दाऊद के गुर्गों में अजय गोसारिया, फिरोज चमदा, समीर खान, अमजद रेडकर और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है। रियाज भाटी और सलीम फ्रूट की ओर से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद एक कारोबारी ने पुलिस को शिकायत दी थी। इसके बाद इन पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक दाऊद के दोनों सदस्यों ने कारोबारी से रोल रॉयस कार की मांग की। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, विस्तृत जानकारी के लिए गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।