पौड़ी। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब देर रात अस्पताल में एमएस ऑफिस में आग लग गयी। आग लगने के कारण पूरा एमएस ऑफिस जल गया। गनीमत रही कि समय पर आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा एक बड़ा हादसा होने की सम्भावना थी।
बेस अस्पताल में एमएस डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि एमएस ऑफिस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था। आग लगने की घटना में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है। समय पर आग पर काबू पा लिया गया था। अस्पताल प्रशासन भी आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। घटना की पुलिस को भी सूचना दी जा चुकी थी। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी सुनील रावत ने बताया कि प्रथम जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। आग को समय पर बुझा दिया गया था। आग लगने के मामले की जांच की जा रही है।