रिटायर्ड डीएसपी के घर में लगी आग, 2 बच्चो सहित 6 की मौत

0
211

  • चार गम्भीर घायल, उपचार जारी

जम्मू कश्मीर। जम्मू—कश्मीर के कठुआ में बीती रात रिटायर्ड डीएसपी के घर में आग लगने से जहंा 2 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलोें को अस्पताल पहुंचाया जहंा उनका उपचार जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड डीएसपी परिवार के घर में कुल 10 लोग थे। बीती रात करीब 12 बजे मकान के एक कमरे में लैंप में शॉर्ट सर्किट के जरिए आग लगी, जो तेजी से घर के दूसरे कमरों में भी फैल गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दम घुटने और धुएं के कारण जिन 6 लोगों की मौत हुई उनकी पहचान अवतार कृष्ण (81), गंगा भगत (17), दानिश भगत (15), बरखा रैना (25), तकाश रैना (3) और अदविक रैना (4) के रूप में हुई है। वहीं, स्वर्णा (61), नीतू देवी (40), अरुण कुमार (69) और केवल कृष्ण का कठुआ के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड होने के बाद डीएसपी कठुआ में रहने के लिए किराए के घर में आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here