हरिद्वार। कस्बा मंगलौर क्षेत्रांतर्गत घनी आबादी व मुख्य बाजार स्थित एक बेकरी में देर रात आग लग जाने से अफरा तफरी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर युनिट ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग मे लाखों का सामान स्वाह हो गया। आग लगने का कारण शाट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार देर रात कस्बा मंगलौर क्षेत्रांतर्गत मुख्य बाजार के निकट हनुमान चौक स्थित शिवानी कन्फेक्शनर बेकरी की दुकान में देर रात भयंकर आग लगने से अफरा तफरी फैल गयी। सूचना मिलने पर सर्वप्रथम फायर यूनिट मंगलौर मौके पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। आग अधिक होने के कारण फायर यूनिट रुड़की भी मौके पर पहुंची, दोनों फायर यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत कर एक्सटेंशन लेडर लगवाकर दूसरी मंजिल पर फैली आग को भी दीवार तोड़कर बुझाया गया। अंधेरा होने के कारण एवं धुएं भरे वातावरण में कार्य करना बेहद कठिन था। लेकिन फायर यूनिट के बुलंद हौसलें कड़ी मेहनत अथक प्रयास से बहुत बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया। आग बुझाने पर कस्बा वासियों ने भी राहत की सांस ली एवं फायर यूनिट एवं स्थानीय पुलिस की कार्यश्ौली की खुले मन से प्रशंसा की। दुकान में रखा बेकरी का सामान, बिजली उपकरण एवं दूसरी मंजिल में रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया। दुकान स्वामी द्वारा आग से लाखों की क्षति होना बताया गया है। कुछ नगद धनराशि जले हुए नोट भी प्राप्त किये गए हैं। आग संभवतः बिजली के शार्ट सर्किट से लगी होनी प्रतीत होती है। दुकान स्वामी नंदकिशोर पुत्र ज्ञानचंद निवासी कस्बा मंगलौर अपने परिजनों सहित स्वयं मौके पर मौजूद था। बहरहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है।