उज्जैन में फिल्म ‘पठान’ रिलीज, पीवीआर के बाहर नही दिखें फिल्म के पोस्टर

0
311


उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में फिल्म पठान का पहला शो आज शुरू हो गया है। सबसे खास बात यह रही कि इस बार पीवीआर के बाहर भी पठान फिल्म के कोई पोस्टर देखने को नहीं मिले। साथ ही हॉल के बाहर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीवीआर के बाहर पुलिस भी तैनात की गई है। उज्जैन में विरोध की आशंका के चलते फिल्म पठान के पोस्टर पीवीआर के बाहर नहीं लगाए गए। हर बार फिल्म को लेकर सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाकर लोगों को आकर्षित किया जाता रहा है, लेकिन इस बार बिना पोस्टर के फिल्म चालू हो गई। इसके अलावा पीवीआर के निजी सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है।
फिल्म पठान का विरोध करने वाले हिंदूवादी संगठनों ने आज विरोध का एक नया तरीका भी निकाला। हिंदूवादी संगठन आज धार्मिक यात्रा निकाली । बजरंग दल के नेता अंकित चौबे ने बताया कि वह 400 यात्रियों के साथ वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे हैं। इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय 6,000 श्रद्धालुओं को लेकर महाकाल लोक और नलखेड़ा स्थित बगलामुखी मंदिर पहुंचेगें। आज यानी 25 जनवरी से सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘पठान’ गणतंत्र दिवस के अवसर पर धमाल मचाएगी। क्योंकि फिल्म की रिलीज से पहले 5 लाख से ज्यादा टिकटों की रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here