टिहरी से फर्जी बीएएमएस चिकित्सक गिरफ्तार

0
311


बीएएमएस फर्जी चिकित्सक प्रकरण में 12वीं गिरफ्तारी


देहरादून। बीएएमएस फर्जी चिकित्सक प्रकरण के तहत पुलिस ने टिहरी से एक फर्जी बीएएमएस चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में पुलिस द्वारा की गयी यह 12वीं गिरफ्तारी है। वहीं रिमांड पर चल रहे मामले के मास्टर माइंड इमलाख से पुलिस ने यूक्रेन एमबीबीएस सहित 1200 तरह की फर्जी डिग्रियंा व देश विदेश के मेडिकल कालेजों के लैटर पैड तथा 51मोहरे बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीएएमएस फर्जी चिकित्सक डिग्री मामले में पुलिस ने बीते रोज 12वीं गिरफ्तारी की है। बताया की जांच के दौरान प्रकाश में आये फर्जी बीएएमएस चिकित्सक राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व. रामदत्त उनियाल निवासी ग्राम मजगांव थाना चंबा टिहरी गढ़वाल को ग्राम सत्यों, टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया है, जो टिहरी में फर्जी डिग्री के आधार पर प्रैक्टिस कर रहा था। पूछताछ में गिरफ्तार फर्जी चिकित्सक राजेंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा वर्ष 1991 में बीईएमएस की डिग्री ली गयी थी। उसके पश्चात मेरी मुलाकात वर्ष 2017 में इमलाख से अनुराग नौटियाल के माध्यम से हुई थी। जिसने उसे बीएएमएस की फर्जी डिग्री देते हुए भारतीय चिकित्सा परिषद में उसका पंजीकरण भी करवाया था। इस डिग्री के बदले इमलाख द्वारा उनसे 6 लाख रूपये लिये गये थे।
बताया कि इससे पूर्व इस प्रकरण में मुख्य आरोपी इमलाख को पुलिस द्वारा पुलिस ने अभिरक्षा रिमांड में लिया गया था, जिसको पूछताछ के आधार पर मुजफ्फर नगर बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज ले जाकर उसकी निशानदेही पर भारी मात्रा में देश—विदेश की 1200 फर्जी डिग्रियां, लेटर पैड, मोहरें इत्यादि बरामद की गई है। दस्तावेजों का अवलोकन करने पर इन दस्तावेजों में यूक्रेन से जारी एमबीबीएस की डिग्रियां भी बरामद हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here