लाखों की लूट के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

0
154

देहरादून। सरे बाजार लाखों की लूट के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। पुलिस लूटेरें को चिन्हित तक नहीं कर पायी।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस रायपुर के वाणी विहार में दिनदहाडे स्कूटर सवार तीन सशस्त्र बदमाशों ने एक जन सेवा केन्द्र के संचालक अरूण पाल को तमंचा दिखाकर वहां से दो लाख रूपये लूट लिये थे। दिनदहाडे हुई लूट की घटना से पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया था। एसएसपी अजय सिंह ने मामले की गम्भीरता तो देखते हुए पुलिस की तीन टीमों को गठन कर बदमाशों की तलाश में लगाया। घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस बदमाशों को पकडना तो दूर अभी तक चिन्हित ही नहीं कर पायी। बदमाशों के बारे में पुलिस हवा में ही हाथ पैर मारने को विवश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here