- हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली
देहरादून। चैकिंग के दौरान मोटरसाईकिल सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिससे जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लग गयी जिसको तत्काल प्रेमनगर के प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायल बदमाश क्लेमनटाउन क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी अजय सिंह को आदेश पर शहर व शहर के बाहर पुलिस टीमें रात्रि को चैकिंग कर रही थी। भाऊवाला के पास चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक मोटरसाईकिल सवार को रूकने का इशारा किया तो वह मोटरसाईकिल को तेजी से भगा ले गया। उसको भागता देख पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए बदमाश पर फायर कर दिया जिससे उसके पैर में गोली लग गयी। गोली लगने से वह ज्यादा दूर तक नहीं भाग सका। पुलिस ने थोडी दूरी पर ही उसको दबोच लिया। जिसके बाद उसको उपचार के लिए प्रेमनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक 315 बोर का देसी तमंचा व खोखा कारतूस बरामद कर लिये। पकडे गये बदमाश की पहचान लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लक्की पुत्र विजय सिंह रावत निवासी गोकुलधाम क्लेमनटाउन के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार लक्ष्मण सिंह रावत क्लेमनटाउन का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके ऊपर एनडीपीएस एक्ट, गैगस्टर, अनैतिक देह व्यापार सहित डेढ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। लक्ष्मण सिंह सेलाकुई में हुई नकबजनी की घटना में शामिल था। जिसको पुलिस काफी समय से तलाश रही थी।





