देहरादून। सांध्य दैनिक `दून वैली मेल’ की खबर के बाद विघुत विभाग की नींद खुली और उसने तत्काल कार्यवाही करते हुए जोहडी गांव की तरफ जाने वाले जंगल में स्ट्रीट लाईटों को दुरूस्त कर एक बार फिर जंगल को रोशन कर दिया। जिससे स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली।
उल्लेखनीय है कि जोहडी गांव की तरफ जाने वाला जंगल भंगेडियों व नशेडियों का अडडा बनता जा रहा था। इसी दौरान एक युवती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर वहां की व्यथा लिख दी थी। प्रधानमंत्री की पहल के बाद विघुत विभाग ने जंगल में स्ट्रीट लाईट लगाकर वहां पर रोशनी कर दी। कुछ माह बाद ही वह स्ट्रीट लाईटें खराब हो गयी और विभाग ने उस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। जबकि स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा दी थी लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ था। स्थानीय समाजसेवी एसपी शर्मा के द्वारा सांध्य दैनिक ट्टदून वैली मेल’ को एक पत्र लिखकर इस सारे मामले की जानकारी दी गयी। जिसके बाद दून वैली मेल ने अपने 17 अगस्त के अंक में ट्टट्टजहां प्रधानमंत्री ने लगवायी थी लाईटें, आज है वहां अंधेरा’’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होने के अगले ही दिन खबर का असर दिखायी दिया और विघुत विभाग के कर्मचारियों ने वहां पर पहुंचकर स्ट्रीट लाईटें सही कर वहां एक बार फिर से उजाला कर दिया।