ईडी ने की पूर्व आईएफएस अधिकारी के आवास पर भी छापेमारी

0
138

हरिद्वार। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानो पर ईडी की छापेमारी के साथ ही पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद के आवास पर भी आज सुबह से ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। साथ ही आवास पर ही किशनचंद से पूछताछ की जा रही है।
हरिद्वार में पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद के आवास पर आज सुबह ईडी की टीम ने छापा मारा। मिली जानकारी के अनुसार, कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग में अवैध निर्माण और पाखरों में टाइगर सफारी के लिए पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया था। मामले में दो आईएफएस अधिकारियों को निलंबित किया गया था। जांच में आईएफएस किशनचंद पर कई आरोप लगे थे। जिसकी पुष्टि होने का दावा सरकार ने किया था। वित्तीय अनियमित्ताओं के साथ ही अपने पद का दुरुपयोग का भी आरोप उन पर लगे थे। जिसके बाद एसआईटी ने किशनचंद को दिसंबर में दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था। बीते अप्रैल माह में किशनचंद को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई थी।
बताया जा रहा है कि आज सुबह ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के नंद विहार कालोनी स्थित उनके मकान पर ईडी की टीम ने सुबह सात बजे छापा मारा गया है। जो समाचार लिखे जाने तक मौके पर ही मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here