नई दिल्ली। म्यांमार में भूकंप से आई तबाही के बाद देर रात एक और भूकंप दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार, यह भूकंप 28 मार्च को भारतीय समयानुसार रात 11:56 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई. इससे पहले आए भूकंप ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई थी, जिसमें 140 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। ताजा झटकों के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
इसके अलावा अफगानिस्तान में भी सुबह 4:51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है।
शुक्रवार को म्यांमार में आए इस भूकंप में 140 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस भूकंप ने म्यांमार में भारी तबाही मचाई है। बड़े पैमाने पर इमारतें गिरी हैं और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है, जिसमें पड़ोसी थाईलैंड में निर्माणाधीन एक गगनचुंबी इमारत भी शामिल है। म्यांमार पर आई इस मुसीबत में पड़ोसी देश भारत उसके साथ खड़ा है. सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना का सी-130जे विमान हिंडन एयरबेस से करीब 15 टन राहत सामग्री लेकर म्यांमार के लिए रवाना हुआ है। राहत सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, तैयार भोजन पैकेट, जल शुद्धिकरण उपकरण, स्वच्छता किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट, आवश्यक दवाएं (पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, कैनुला, सिरिंज, दस्ताने, कॉटन बैंडेज, यूरिन बैग आदि) शामिल हैं।
म्यांमार दुनिया के उन देशों में शामिल है, जो भूकंप के लिहाज़ से खतरनाक है और म्यांमार में हर महीने 8 भूकंप आते हैं।