उत्तरकाशी। बीते रोज जिले में भूकंप के झटके आने के बाद आज सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये। जिससे लोग दहशत में आ गये और अफरा—तफरी फैल गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले में आज सुबह 5ः47 पर भूकंप के झटके से फिर धरती डोल उठी। लगातार दूसरे दिन भूकंप का झटका महसूस होने से लोग एक बार फिर दहशत में आ गए। भूकम्प का केंद्र बिंदु तहसील डुण्डा के ग्राम खुरकोट और भरणगांव के मध्य के वन क्षेत्र मे बताया जा रहा है। जनपद में जिला मुख्यालय व मनेरी, तहसील भटवाड़ी/डुंडा आदि कुछ क्षेत्रों में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये व अन्य तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। जिसमे वर्तमान समय मे किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। विदित हो कि बीते रोज सुबह जिला मुख्यालय सहित मनेरी, भटवाड़ी व डुंडा क्षेत्र में भूकंप के तीन झटके महसूस किये गये थे।




