डोईवाला डकैती कांण्ड: पुलिस ने दो और डकैतों
को किया गिरफ्तार, लाखों के जेवरात बरामद

0
325

देहरादून। पुलिस ने डोईवाला में हुई डकैती के मामले में वांछित चल रहे दो अन्य डकैतों को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों के जेवरात बरामद कर लिये। इस प्रकरण में पुलिस ने अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि 15 अक्टूबर की दोपहर को डोईवाला निवासी व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर पर हथियाबंंद बदमाशों ने धावा बोलकर शीशपाल की पत्नी व दो नौकरानियों को बंधक बनाकर वहां से लाखों के जेवरात व नगदी लूटकर फरार हो गये थे। इस मामले में पुलिस की कई टीमों का गठन कर बदमाशों की धरपकड में लगाया गया था। घटना में पुलिस को क्षेत्र के ही महबूब का हाथ होना पाया गया। जिसकी तलाश शुरू कर दी गयी। पुलिस ने 19 अक्टूबर को पुलिस ने महबूब उसके साथी मुनव्वर, शमीम, व तहसीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच लाख नगद घटना में प्रयुक्त दो कारें व एक स्कूटी बरामद कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने 23 अक्टूबर को महबूब को रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर लूट के जेवरात के साथ ही रियाज को गिरफ्तार कर लिया था। आज डोईवाला कोतवाली पुलिस ने इस घटना में शामिल दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से लाखों के जेवरात बरामद कर लिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here