देहरादून। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर डीएम, एसएसपी ने व्यापारियों के साथ बैठक की पाटाखो की दुकानों को लेकर सभी मानकों और सुरक्षा के निर्देश जारी। भीड़भाड़ वाले इलाकों में ज्यादा सावधानियां बरतने की जरूरत अग्निशमन अधिकारी को भी अगजनी से बचने सभी इंतजाम करने के निर्देश। पटाखों की दुकान लगाने वालों से भी पानी की व्यवस्था बनाने के निर्देश। व्यापारियों के साथ हुई बातचीत में पटाखों के लाइसेंसी का 700 रुपए शुल्क तय। 12 से 18 अक्टूबर तक करना होगा पटाखों के लाइसेंस के लिए आवेदन। एसएसपी दलीप सिंह कुँवर द्वारा भी सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों को दिए निर्देश।
संकरी गलियों में नही मिलेगी पटाखों की दुकान लगाने की अनुमति। पूर्व से निर्धारित मानकों पर ही पटाखों की दुकानों को लगाने की मिलेगी अनुमति।