जिलाधिकारी ने दिये ईंट भट्टे हादसे की मजिस्टे्रटी जांच के आदेश

0
124

  • दिवंगत श्रमिकों के आश्रितों को दी जायेगी दो—दो लाख की आर्थिक सहायता

हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को जैसे ही प्रातः लगभग 6 बजे आपदा प्रबन्धन के माध्यम से ग्राम लहबोली, तहसील रूड़की विकास खण्ड नारसन में ईंट भट्टे में लोहे की प्लेट गिरने से उसके नीचे कई श्रमिकों के दबने की सूचना प्राप्त हुई तो उन्होंने आपदा प्रबन्धन अधिकारी, तहसील रूड़की, अग्निशमन विभाग आदि सम्बन्धित विभागों को त्वरित गति से राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिये तथा स्वयं घटना स्थल की ओर रवाना हुये तथा वहां पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों का जायजा लेते हुये सम्बन्धित को दिशा—निर्देश दिये तथा यह भी निर्देश दिये कि घायलों का अच्छा से अच्छा उपचार किया जाये। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो श्रमिक दिवंगत हुये हैं, उनके आश्रितों को दो—दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। साथ ही जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की को घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here