कांवड़ मेला के लिए आवश्यक माल की निकासी को लेकर चर्चा

0
200

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने आगामी शारदीय कांवड़ मेला यात्रा के संदर्भ में कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सभागार में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन एवं सिडकुल ट्रक ओनर वेलफेयर एसोसिएशन के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आयोजित गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला द्वारा बताया गया कि ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार से बिजनौर, रुद्रपुर, नैनीताल की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन हरिद्वार से रुड़की, मुजफ्फरनगर, मीरापुर, बिजनौर, नूरपुर, मुरादाबाद, काशीपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान के लिए भेजा जाएगा एवं वापसी का मार्ग भी यही रहेगा।
किसी भी प्रकार का कोई भी भारी वाहन चंडी चौक से श्यामपुर की तरफ नहीं जाएगा। लोड एसेंशियल सर्विस वाहन के लिए मार्ग खुला रहेगा किंतु वह खाली रहेंगे तो नो एंट्री का पालन करेंगे। पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा उपस्थित जन को रूट प्लान के विषय में और भी कई प्रकार की जानकारी मांगने पर प्रदान की गई। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला,एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, निरीक्षक यातायात हितेश कुमार, सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमेंद्र गर्ग एवं सदस्य तथा सिडकुल ट्रक ओनर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर कुमार जोशी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here