- निवेश के नाम पर रकम दुगनी करने का झांसा देकर की थी करोड़ो की ठगी
देहरादून। निवेश के नाम पर रकम दुगनी करने का झांसा देकर करोड़ो की ठगी करने वाले जेकेवी मल्टी क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी के डायरेक्टर को एसटीएफ द्वारा लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में ठगी के 18 मामले दर्ज है। जिस पर 25 हजार का ईनाम भी घोषित था।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि कल हमारी टीम के द्वारा एक शातिर अन्तर्राज्यीय ठग को गाजीपुर से गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर उत्तराखण्ड और यूपी में धोखाधड़ी व ठगी के करीब 18 मुकदमें दर्ज हैं। यह एक तरह का आर्गेनाइज क्राइम था जिसमें इसके द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर, एक जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव नामक सोसाइटी बनाकर , उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान व बिहार में अपनी ब्रांच खोलकर लोगों से भिन्न—भिन्न स्कीमों में ज्यादा ब्याज का लालच देकर करोड़ों रुपए की धनराशि निवेश करवाकर गबन किया गया था। बताया कि उक्त समिति की खटीमा तथा हल्द्वानी में भी ब्रांच थी जिसमें खटीमा में लोगों का करीब एक करोड़ 25 लाख तथा हल्द्वानी में करीब 90 लाख रुपये का गबन आरोपियों द्वारा किया गया था। बताया कि आरोपी विकास नाथ त्रिपाठी सोसाइटी में डायरेक्टर के पद पर था। आरोपी विकास नाथ त्रिपाठी थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर तथा थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल में दर्ज मुकदमों में वांछित था तथा लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिसके चलते उस पर 25 हजार का ईनाम भी घोषित था। करीब 2 वर्ष के बाद कल शाम गाजीपुर लखनऊ के एक होटल से इसकी गिरफ्तारी की गयी है जिसे देर रात्रि थाना खटीमा में टीम द्वारा दाखिल किया गया है। इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी एसटीएफ कार्य कर रही हैं।