नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आ रहे हैं। वहां पिछले 24 घंटे में जहां 31,445 मामले आए हैं वहीं 215 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में बुधवार को 5,031 नए मामले सामने आए हैं और 216 मरीजों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या भी कल के मुकाबले करीब 100 ज्यादा है। इससे पहले 19 अगस्त को 5,225 नए मामले सामने आए थे। पिछले चौबीस घंटे में देश में 46,164 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा केस एर्नाकुलम जिले में आए, यहां 3,149 नए संक्रमित मिले। त्रिशूर में नए संक्रमितों की संख्या 3,046 रही, वहीं कोझिकोड में 2, 875 नए कोरोना संक्रमित मिले दरअसल केरल में मामला बढ़ने के कई कारण हैं। पूरे देशभर में 23 तारीख को ओणम का त्योहार मनाया गया और इस दौरान केरल में लोगों को सरकार की तरफ से छूट दी गई। कोच्चि में लोगों ने ओणम का त्योहार मनाया और मंदिरों में लोगों की भीड़ जुटी। एर्नाकुलम में भी बाजार खुले। बाजार में लोग त्योहार की शॉपिंग करते दिखे। ओणम के मौके पर तिरुवनन्तपुरम के बाजारों में भीड़ दिखी और लोग कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 607 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,36,365 हो गई। देश में अभी 3,33,725 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 11,398 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.63 प्रतिशत है। देश में टीकाकरण का कुल आंकड़ा 60 करोड़ 38 लाख 46 हजार 475 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,87,283 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,31,29,378 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में दर्ज होने वाले कोरोना मामलों की संख्या 20 से कम है। वहीं राजधानी में लगातार 5वें दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।