दो लाख का ईनामी डकैत गिरफ्तार

0
1686

देहरादून। डोईवाला में 2022 में हुई सशस्त्र डकैती के मास्टर माइंड व 2 लाख रूपये के ईनामी डकैत को एसटीएफ द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अन्य आठ डकैतों को पुलिस पूर्व मेें ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि डकैती का मास्टर माइंड यह डकैत लगातार फरार चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद देहरादून के थाना डोईवाला में दर्ज डकैती के मामले में दो लाख रूपये के ईनामी डकैत परवेज उर्फ बाबा को बीती शाम जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके खिलाफ उत्तप्रदेश, उत्तराखण्ड एवं दिल्ली के विभिन्न थानों में डकैती, लूट, चोरी व हत्या के प्रयास के 2 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। बताया कि थाना डोईवाला में घटित डकैती की घटना में शामिल यह अपराधी मुख्य भूमिका में था। इसकी गिरफ्तारी हेतु घटना के उपरान्त काफी प्रयास किये गये ये परन्तु कामयाबी हासिल नहीं हो पायी थी, जिस कारण से इस अपराधी पर दो लाख रूपये के ईनाम की घोषणा की गयी थी। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि 15 अक्टूबर 2022 को शीशपाल अग्रवाल पुत्र स्व. पूरनचन्द अग्रवाल निवासी घराट रोड गली थाना डोईवाला देहरादून, के घर में दोपहर 12 बजे के करीब अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर हथियारों के बल पर घर के सदस्यों को कमरे मे बन्धक बनाकर जान’ से मारने की धमकी देते हुए लाखों की डकैती को अंजाम दिया गया था। जिसका मुकदमा थाना डोईवाला में दर्ज कर पुलिस ने डकैती में शामिल बदमाशों में से 8 बदमाशों महबूब पुत्र इमरान, मुनव्वर पुत्र नूर अली, शमीम पुत्र इदरीश, तहसीम कुरैशी पुत्र वाहिद कुरेशी, रियाज पुत्र आमिर अहमद, नावेद पुत्र इकबाल, मेहरबान उर्फ बावला पुत्र फैयाज व वसीम उर्फ काला पुत्र शराफत, को मय माल गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि डकैती में शामिल 9वां कुख्यात बदमाश नफीस उर्फ सपाटा पुत्र अब्दुल अजीज लगातार फरार चल रहा था। बताया कि परवेज उर्फ बाबा हमेशा डकैती आदि करने के बाद घटना वाले स्थान से अलग अन्य किसी राज्य में अपने पुराने मुकदमें में जमानत तुड़वाकर न्यायालय में आत्मसर्मपण कर देता था। जिसकी तलाश अब एसटीएफ कर रही थी। जिसके लिए एसटीएफ पिछले दो माह से दिल्ली, मुम्बई—महाराष्ट्र, चेन्नई, उ.प्र. एवं राजस्थान आदि स्थानों पर डेरा डाले हुयी थी। इस बीच एसटीएफ को पता चला कि वह इन दिनों दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के नीचे खजूरी खास में परिवार के साथ रहता है। इस पर एसटीएफ ने सिग्नेचर ब्रिज के नीचे खजूरी खास में जाकर खोजबीन की गयी तो पता चला कि परवेज उर्फ बाबा का परिवार वहाँ रह रहा था परन्तु परेवज उर्फ बाबा वहा नहीं था। इसके बाद जानकारी हुई कि परवेज उर्फ बाबा का पिता आलमगीर अत्यधिक बीमार है और जो मेरठ में घर पर है और वह अपने पिता से मिलने मेरठ जरूर आयेगा। इस पर एसटीएफ द्वारा मेरठ में इसके घर के आस—पास डेरा डाल दिया गया। इस दौरान बीती शाम एसटीएफ को सूचना मिली कि परेवज उर्फ बाबा अपने पिता से मिलने के लिये मेरठ आ रहा है, तो एसटीएफ द्वारा उसको घर से पहले ही अब्दुलापुर चौराहा जेल रोड मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here