पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी ढेर

0
123

शामली। मुठभेड़ में देर रात एक लाख के ईनामी बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है। आरोपी पर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी व नकली करैंसी सहित कई संगीन मुकदमें दर्ज थे। हालांकि मुठभेड़ के दौरान उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस को मौके पर एक बाइक, तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश नफीस उर्फ मुर्दा को मुठभेड़ में मार गिराया है। नफीस पर तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ कांधला क्षेत्र के गांव भभीसा के जंगलों में हुई।
बताया जा रहा है कि पुलिस को देर रात सूचना मिली कि क्षेत्र में एक लाख का ईनामी बदमाश नफीस उर्फ मुर्दा आया हुआ है तथा वह किसी बड़ी वारदात की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने चैकिंग अभियान शुरू किया तो इस दौरान नफीस ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिसके बाद में जबाबी फायरिंग में उसे गोली लगी, उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मुठभेड़ की सूचना पर जिले के आलाधिकारी और फोरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नफीस उर्फ मुर्दा कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल का रहने वाला था। जिसके खिलाफ जनपद शामली में करीब 3 दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। इनमें हत्या, लूट, डकैती, नकली करेंसी और रंगदारी जैसे गंभीर अपराध शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here