- अपनी नस काटकर की आत्महत्या का कोशिश
देहरादून। मुरादबाद में तैनात सीओ मलखान सिंह के बेटे ने सब्बल से वार कर अपनी मां की हत्या कर दी और उसके बाद अपनी नस काटकर आत्महत्या का भी प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त सब्बल अपने कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद में तैनात पुलिस क्षेत्राधिकारी मलखान सिंह का यहां पर बलबीर रोड पर स्थित जजेज कॉलोनी की भागीरथी एनक्लेव में अपना मकान है। यहां पर उनकी पत्नी बबीता व बेटा आदित्य रहते हैं। आज प्रातः मलखान सिंह ने अपनी पत्नी बबीता के मोबाइल पर फोन किया लेकिन दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद मलखान सिंह ने अपने पडोसियों को फोन किया लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला तथा एक पडोसी फोन सुनने के बाद मकान में गया लेकिन बाहर से कुछ दिखायी नहीं दिया। जिसके बाद आज दोपहर को मलखान सिंह स्वंय घर पर पहुंचे और उन्होंने घर का दरवाजा खुलवाया तो दरवाजा उनके बेटे आदित्य ने खोला। उन्होंने अन्दर निगाह मारी तो उनके होश उड गये मकान के अन्दर बेडरूम में उनकी पत्नी बबीता का खून से लथपथ शव पडा हुआ था। आदित्य के हाथ से खून बह रहा था उसने अपने हाथ की नस काट ली थी। जिसके बाद मलखान सिंह को समझते देर नहीं लगी कि उनके बेटे ने ही अपनी मां की हत्या कर दी है। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। दिनदहाडे बेटे के द्वारा मां की हत्या किये जाने की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में भी सनसनी फैल गयी और काफी संख्या में लोग वहां पर एकत्रित हो गये। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह, एसपी सिटी श्रीमती सरिता डोभाल, सीओ अनिल जोशी, डालनवाला कोतवाल राजेश शाह मौके पर पहुंचे और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त सब्बल बरामद कर ली। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि सीओ मलखान सिंह पूर्व में वर्ष 2002 में देहरादून में एसपी सिटी गणेश सिंह मर्तोलिया के स्टेनों रह चुके हैं।