कांग्रेस परिवर्तन यात्रा में आपसी खींचतान : किशोर सहित कई पुराने कांग्रेसियों को नहीं बुलाया

0
368

देहरादून। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण 18 सितंबर से होगा लेकिन पहले चरण की तरह दूसरे चरण की इस परिवर्तन यात्रा पर नेताओं की आपसी खींचतान का ग्रहण लगता दिख रहा है। कांग्रेस के कई पुराने व वरिष्ठ नेता इस परिवर्तन यात्रा में नहीं बुलाए जाने से नाराज हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में कांग्रेस द्वारा प्रदेश में परिवर्तन यात्राएं निकाली जा रही है। कांग्रेस की नैनीताल—हल्द्वानी क्षेत्र में निकाली गई पहली परिवर्तन यात्रा में भी कांग्रेसी नेता अलग—अलग गुटों में बैठे दिखे थे लगता है दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा पर भी गुटबाजी हावी है। यह परिवर्तन यात्रा 18 सितंबर से दूधाधरी से शुरू होने वाली है जो हर की पैड़ी से बहादराबाद होते हुए रुड़की पहुंचेगी। 19 सितंबर को यह यात्रा इमली खेड़ा भगवानपुर होती हुई झबरेड़ा व मंगलौर पहुंचेगी। 20 सितंबर को यह परिवर्तन यात्रा संढेरा—लढौंरा, लक्सर सुल्तानपुर, फेरूपुर तक जाएगी। इस दौरान दिन में दो जनसभाओं, यात्रा स्वागत के कार्यक्रम भी रखे गए हैं। मगर इस यात्रा के बारे में जब पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह आज जगत माता मां चंद्रबदनी के दर्शनों के लिए साथियों के साथ जा रहे हैं। परिवर्तन यात्रा में मुझे तो नहीं बुलाया गया है इसलिए मुझे कुछ पता भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे बुलाया जाता तो जरूर जाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here