महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्मारती के दौरान लगी आग, पुजारी समेत 13 लोग बुरी तरह झुलसे

0
204


नई दिल्ली। उज्जैन के महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई, जिसमें पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए। भस्म आरती के दौरान अबीर-गुलाल लगाकर पूजा की जा रही थी। इस बीच में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि मंदिर के अंदर मौजूद पुजारी और 13 लोग चपेट में आ गए हो। मंदिर प्रशासन ने तुरंत सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। मंदिर के गर्भगृह में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आरती के दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। सभी लोग महाकाल मंदिर के अंदर होली का त्योहार मना रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर के गर्भगृह में आरती हो रही थी, इसी दौरान गुलाल उड़ाया जा रहा था, जिसके कारण आग लग गई। हालांकि अभी तक प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। आग की खबर मिलते ही सबसे पहले कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा अस्पताल पहुंचे। साथ ही अच्छी खबर ये है कि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here