नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज फीता काटकर रानीबाग स्थित टू—लेन पुल का शुभारम्भ कर दिया है। आज से यह टू लेन पुल सार्वजनिक वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
लोक निर्मार्ण विभाग भवाली ने 7.14 करोड़ की लागत से रानीबाग में इस पुल का निर्माण किया है। बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस पुल का निर्माण हिलवेज कंस्ट्रक्शन कम्पनी से करवाया है जो 22 माह में बनकर तैयार हुआ है। हालांकि इस पुल को 18 माह में तैयार किया जाना था।
पुल के उद्घाटन के दौरान केन्द्रीय रक्षा एंव पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, विधायक सरिता आर्य, राम सिंह कैड़ा सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।