देहरादून। सडक दुर्घटना में छह युवाओं की मौत के मामले में पुलिस ने घायल के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आज यहां राजपुर रोड निवासी विपिन अग्रवान ने कैण्ट कोतवाली मेें तहरीर देते हुए बताया कि 12 नवम्बर को उनके बेटे सिद्धेश व उसके दोस्तों की इनोवा कार की टक्कर कौलागढ चौक पर एक कंटेनर से हुई जिसमें उसके पुत्र के छह दोस्तों की मृत्यु होने व उसके पुत्र को गम्भीर चोट आयी थी। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।





