मत पेटियां लूटने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा

0
348

देहरादून। मत पेटियों को लूटने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शास्त्रीनगर खाला सामुदायिक भवन के पीठासीन अधिकारी अभिषेक दीक्षित ने बसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बूथ सं.— 272, सामुदायिक भवन शास्त्रीनगर, खाला क.सं.—01 में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने के पश्चात् पार्टी के समस्त सदस्य अपना कार्य पूर्ण कर बस का इन्तजार कर रहे थे। इतने में कुछ असामाजिक—अराजक तत्व बूथ के बाहर यह कहकर हंगामा करने लगे कि पार्टी अभी तक बूथ पर क्यों बनी है जिसका उनको कारण बताने का प्रयास किया गया कि जब बस आएगी तभी प्रस्थान होगा। इतने में बस के आने की सूचना प्राप्त होते ही पार्टी सदस्य सभी सामान सुरक्षित रुप से लेकर चलने लगे जिससे पुनः असामाजिक तत्वों द्वारा पार्टी के सदस्यों पर अनावश्यक सड़क के पीछे—पीछे यह कहकर भागने लगे कि पेटी लेकर ये लोग भाग रहे है। कुछ के द्वारा वीडियो बनाकर यह अनावश्यक तथा निराधार आरोप लगाया गया कि पेटी छीनी जा रही है जो जब कि पार्टी के प्रत्येक सदस्य के पास जो पेटियाँ तथा अन्य सामग्री थी वह पूर्णतः सुरक्षित केन्द्र तक पहुंचाई गई है। पार्टी के समस्त सदस्य कर्त्तव्यनिष्ठ एवं सजग थे। जो महिलांए पेटियों के पास थी वे मात्र पेटियों के सुरक्षित जाने का रास्ता बना रहे थे। इसकी सूचना तत्काल बसन्त विहार थाने में दी गई । अतः उपरोक्त वीडियो पूर्णतः निराधार एवं अराजकता मात्र है। इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ अपने स्तर से कठोर कार्यवाही की जाये जिससे भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here