नैनीताल। नैनीताल जनपद के कोटाबाग विकास खंड के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र में एक कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी और आपदा राहत बचाव दल मौके की ओर रवाना हो गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल के पर्यटन स्थल पंगोट से कालाढुंगी को जाने वाले कच्चे मोटर मार्ग पर नैनीताल मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर दिल्ली के पर्यटकों की कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई ।