मथुरा। कैबिनेट मंत्री के प्रस्तावक की आज दोपहर बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या की इस वारदात को मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के शनिदेव मंदिर के पास अज्ञात हमलावरों द्वारा अंजाम दिया गया है। जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और उन्होने मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
दिन दहाड़े हत्या की यह वारदात मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र की है। यहां योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रस्तावक और पैगांव के प्रधान रामवीर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण जनपद के छाता विधान सभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। मंत्री के करीबी और प्रस्तावक रामवीर की आज दोपहर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल बदमाशों की तलाश की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर बाइक पर आए थे जिनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि कोसीकला के कोटवन शनि मंदिर के पास पैगांव के प्रधान रामवीर पूजा करके घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी है।