पौड़ी। एक प्राइवेट बस पौड़ी शहर से सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर सत्याखाल के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में जा गिरी है. बस पेड़ से टकराकर रुक गई. खाई में गिरने से बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 5 लोगों के मौत की सूचना जबकि 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। उत्तराखंड में आज तीन हादसे सामने आए। पहला हादसा हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर बल्दियाखान के पास हुआ। जहां देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो ग वहीं दूसरी घटना टिहरी क्षेत्रांतर्गत गूलर के पास हुई। जहां एक बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका उपचार चल रहा है।