नूंह में 45 से अधिक अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर

0
254


नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह में जिला प्रशासन ने शनिवार सुबह अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। अभियान में नूंह जिले के नलहर रोड इलाके में 45 से अधिक “अवैध” दुकानों को ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन की प्रवर्तन शाखा की एक टीम स्थानीय एसडीएम और नगर नियोजन विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में नलहर रोड पर एसएचकेएम सरकारी मेडिकल कॉलेज के पास बाजार क्षेत्र में पहुंची थी। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। नूंह के एसडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई सीएम मनोहर लाल खट्टर के निर्देश पर की गई है। इससे पहले गुरुवार रात को लगभग 150 प्रवासी परिवारों की अवैध झुग्गियां भी प्रशासन ने ढहा दी थीं। अधिकारियों ने दावा किया कि इसके कुछ निवासी 31 जुलाई की सांप्रदायिक झड़पों में दंगों में शामिल पाए गए थे। नूंह में शनिवार को कर्फ्यू में भी 3 घंटे की ढील दी गई।
बता दें कि नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने और दक्षिण हरियाणा के अन्य हिस्सों में फैलने के चार दिन बाद हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को जिले के पुलिस प्रमुख और मुख्य प्रशासक दोनों को स्थानांतरित कर दिया। अब 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी नरेंद्र बिजारणिया को वरुण सिंगला की जगह नूंह एसपी और धीरेंद्र खडगटा को प्रशांत पंवार की जगह डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है। आईपीएस अधिकारी बिजारणिया और खड़गता ने संयोग से पहले नूंह में एसपी और डीसी के रूप में एक साथ काम किया है। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा में हुई सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में अब तक कुल 202 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 80 को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। विज ने यह भी कहा कि झड़पों के संबंध में अब तक 102 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें से आधी अकेले नूंह में हैं और बाकी गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल सहित अन्य जिलों में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here