काबुल हाउस पर चला बुल्डोजर

0
418

देहरादून। ईसी रोड स्थित काबुल हाउस (शत्रु सम्पत्ति) को आखिरकार प्रशासन द्वारा ढहा दिया गया है। जिला प्रशासन की टीम द्वारा आज सुबह दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर बुल्डोजर के माध्यम से यह कार्यवाही की गयी है।


विदित हो कि जिलाधिकारी डा. सोनिका द्वारा दिये गये आदेश के बाद प्रशासन द्वारा दो नवम्बर को ईसी रोड स्थित काबूल हाउस पहुंच कर यहंा रहने वाले 16 परिवारों को इसे खाली करने को कहा गया था। जिनमें से कुछ लोगों द्वारा हल्के फुल्के विरोध के बाद काबूल हाउस को खाली कर दिया गया था। हालांकि आठ अवैध कब्जेदार काबुल हाउस खाली कराने के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट गये थे। जिस पर न्यायालय ने उन्हे फौरी तौर पर राहत देते हुए उन्हे खाली करने के लिए एक माह की मोहलत दी गयी थी। समय पूरा होने से पहले ही सभी परिवार वहंा से कब्जा छोड़कर चले गये थे। इसके चलते आज सुबह प्रशासन की टीमों द्वारा दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर काबुल हाउस को तोड़े जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है, जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here