तकरार के बीच मजारों पर बुलडोजर वार

0
226

कॉर्बेट पार्क नेशनल क्षेत्र में 10 मजारे तोड़ी
बिजरानी रेंज व टिहरी में भी एक्शन
पुलिस से भिड़ंत, विरोध व प्रदर्शन
अधिकारी बोले नहीं रुकेगी कार्यवाही

देहरादून। राज्य में लैंड जिहाद के खिलाफ धामी सरकार का बुलडोजर सरकारी और वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई मजारों को ध्वस्त करने में लगा हुआ है। आज कुछ स्थानों पर एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा सरकार के इस काम का विरोध करते हुए शासन—प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी भी की गई लेकिन पुलिस फोर्स की मौजूदगी के कारण विरोध करने वाले लोग मजारों को टूटने से नहीं बचा सके। अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
राज्य में धार्मिक संरचनाओं की आड़ में किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम लगातार जारी है बीते कल जहां 20 मजारों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी वही आज भी नेशनल कार्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में बनी शेर अली बाबा की दरगाह सहित आसपास के क्षेत्र में 10 मजारों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि जिस शेर अली बाबा की मजार को आज तोड़ा गया है वहां 24 मई से उर्स मेले का आयोजन किया जाना था जिसके लिए चंदा जमा किया जा रहा था। कार्बेट पार्क प्रशासन कई दिनों से कार्यवाही करने में हिचक रहा था लेकिन आज इस मजार पर बुलडोजर चला ही दिया गया। उधर आज ही बिजरानी रेंज में बनी थपली बाबा की मजार को भी तोड़ दिया गया। एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा यह कहकर मजार को तोड़ने का विरोध किया जा रहा था कि यह मजार 140 साल पुरानी बाजार थी लोगों का कहना है कि यहां हर साल हजारों लोग जियारत के लिए आते थे लोगों के विरोध के मद्देनजर पुलिस ने मजार जाने वाले रास्तों पर आवाजाही रोक दी गई थी। कुछ लोगों की इसे लेकर पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई लेकिन प्रशासन और पुलिस ने इस मजार को तोड़ दिया। उधर टिहरी के पौड़ी खाल में बनी एक 20—25 साल पुरानी मजार को ध्वस्त कर दिया गया। यह मजार वन भूमि पर बनी हुई थी। राज्य में अब तक कुछ 335 मजारों को तोड़कर 84 हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है जबकि सर्वे के अनुसार राज्य में 118 61 हेक्टेयर जमीन पर धार्मिक संरचनाओं की मौजूदगी की बात सामने आई थी। अधिकारियों का कहना है कि अवैध अतिक्रमण पर की जाने वाली कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here